Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशनवागत जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद...

नवागत जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद जनपद की कमान संभाली |

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मिर्जापुर। शनिवार की सुबह से लेकर दोपहर तक जहां एक तरफ जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के विदाई समारोह को लेकर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं शाम को नवागत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद की कमान संभालने से पहले आदि शक्ति माँ विंध्यवासिनी की धरती को नमन करते हुए उनका विधिवत
दर्शन व पूजन किया। राज्याधिकारी पुरोहित सदस्य विंध्य विकास परिषद राज मिश्र ने नवागत जिलाधिकारी को दर्शन व पूजन कराने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर युवा सपा नेता ने नवागत जिलाधीश श्री लक्षकार को माँ विंध्यवासिनी की चित्र भेंट स्वरूप प्रदान कर उन्हें
सम्मानित किया।

इस अवसर पर एडीएम यू.पी.सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर मुख्य रूप से उपस्थित रहे|

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page