अलीनगर के किसानों को खेती करने व आवागमन करने के उद्देश्य से मूसाखाड रजवाहा पर हेड के पास बनी पुलिया पिछले वर्षों टूट गया। तभी से यहां के वासियों को आवागमन करने में काफी दूरी तय करनी पड़ रही है। इसकी शिकायत भी कई बार वार्ड वासियों से लेकर सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन ने सिंचाई विभाग व जिलाधिकारी को भी पत्रक सौंप कर किया।लेकिन अभी तक इसके मरम्मत की कार्रवाई नहीं की गई ।इसको लेकर वार्ड के रामविलास यादव,अनिल पटेल, सर्जुन यादव, राजू यादव, राजकुमार,बब्लू आदि लोगों ने रोष व्यक्त किया है ।चेताया की जल्द पुलिया मरम्मत नहीं किया गया तो हम लोग सिंचाई विभाग का घेराव करने को बाध्य होंगे।
जरूर पढ़े