जौनपुर | नगर पालिका के सभासद बाला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात हमलावरों ने यह घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर की है। घटना लगभग 8:30 बजे की है। घटना के समय सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बाला खड़े थे। तभी बाला यादव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
थाने का था हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के मुताबिक सभासद बाला लखंदर लाइनबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उनपर कई अपराधिक मामले भी दर्ज थे। करीब 12 साल पहले बाला लखंदर उस वक्त चर्चा में आए थे जब सिटी स्टेशन से उनके अपहरण की घटना हुई थी। करीब ढाई साल बाद बाला लखंदर वापस आए तो पुलिस की जांच में पता चला था कि बाला का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उन्होंने खुद से अपहरण का नाटक किया था।