क्षेत्र के डिग्घी गांव में चार दिनों से चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। इसमें फाइनल मैच शहीदिया स्पोटिंग डिग्घी व कोरी के बीच खेला गया। जिसमें शहिदिया स्पोर्टिंग क्लब ने 3-0 से कोरी को हराकर बिजयी रही। रोचक मुकाबला देख दर्शकों में काफी उत्साह रहा। मुख्य अतिथि बसपा नेता वसीम अहमद ने विजेता व उपविजेता टीमों को सिल्ड वह मेडल देकर सम्मानित किया। कहा कि भारतीय खेल फुटबॉल दर्शकों के लिए काफी रोचक होता है। ऐसे खेल का आयोजन कर ग्रामीण अंचल में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। इस मौके पर मुनव्वर अली, सरवर हुसैन, बुद्धू लाल निगम,तहसील अहमद, सरवर अली, गौरव प्रजापति अल्ताफ, डोमन आदि लोग मौजूद रहे।
जरूर पढ़े