कमालपुर – प्रगति कोचिंग सेंटर खड़ान द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सकलडिहा तहसील के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पाँच से कक्षा दस तक के कुल तीन सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुती किया कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि सपा नेता अंजनी सिंह मौजूद रहे|
बच्चों का बचपन जितना मजबूत होगा उतना ही भारत का भविष्य – अंजनी सिंह
श्री सिंह ने कहा बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इनको किताब की शिक्षा के साथ साथ सामाजिक व्यवहार संस्कार की भी शिक्षा देना निहायत ही जरूरी है इनका बचपन जितना मजबूत होगा भारत का भविष्य भी उतना ही मजबूत होगा श्री सिंह ने प्रथम आने वाले छात्र पवन कुमार को सायकिल देकर पुरस्कृत किया कार्यक्रम में सभी कक्षाओं में रूची दीक्षा संगीता अनुराधा आलोक रितेश विशाल विवेक सहित कुल अट्ठारह बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर चुना गया प्रगति कोचिंग सेंटर के शिक्षक राकेश मौर्या द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को मेडल ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर सचनू बिंद कवई पहाड़पुर पूर्व प्रधान सुग्रीव राम राकेश मौर्या विकास प्रहलाद महेश सदानंद खरवार शिवरतन मास्टर बबलू यादव कमलेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे