अयोध्या । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम परसपुर सथरा में एक भारी-भरकम अजगर पकड़ा गया है। पर्यावरण प्रेमी श्रवणजीत ने बताया कि ग्राम परसपुर सतरा मे मिल्कीपुर खजुराहट संपर्क मार्ग के किनारे झाड़ी में निकले अजगर को बड़ी मसक्कत के बाद पकड़ में लाया गया।उन्होंने बताया कि अजगर लगभग 75 से 80 किलो का था। इस अजगर को देख लोगों में भय व्याप्त हो गया। सुचना मिलने पर कुमारगंज रेंज के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ा। अजगर को पकड़ने में श्रवण जीत के अलावा जयंत यादव (उर्फ सोनू) व अरुण यादव ने सहयोग किया और अजगर को ड्रम में भरकर ले जाया गया।
Latest News