मिर्जापुर |आज दिन मंगलवार को शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये ऱखने के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जन संवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने व पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भरकटी जंगल मड़िहान व आसपास के क्षेत्र में पीएसी व पुलिस बल के साथ सघन काबिंग की गयी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी, एवं जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी ।
Vckhabar
www.vckhabar.in
जरूर पढ़े
Latest News