रिपोर्ट बरमेश्वर राय
भांवरकोल । ब्लॉक परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा के प्रांगण में एक सादे समारोह में सेवानिवृत्त वरिष्ठ फार्मासिस्ट अलाउद्दीन कुरैशी को अंगवस्त्रम ,स्मृति चिन्ह एवं धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित करने के पश्चात ससम्मान विदाई की औपचारिकता पूरी की गई। इस अवसर पर जहां एक ओर चिकित्साधिकारी डॉ विकास तिवारी और डॉक्टर चंदन वर्मा सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर के स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवानिवृत फार्मासिस्ट अलाउद्दीन कुरैशी के सेवा भाव और मृदुल स्वभाव एवं मानवीय व्यवहारों की बखान करते हुए उनके चरित्र को अनुकरणीय बताया वहीं दूसरी ओर कुरैशी की सेवा एवं व्यवहार से प्रभावित दूर-दूर से आए हुए लोगों ने भाव विभोर होकर सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट की सेवा भाव और रोगीयों तथा अभिभावकों के साथ किए गए व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि एक चिकित्सक में जो गुण होने चाहिए लगभग में सारे गुण फार्मासिस्ट अलाउद्दीन कुरेशी में मिलते थे। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा के चिकित्साधिकारी डॉक्टर विकास तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर के चिकित्साधिकारी डॉ चंदन वर्मा ,दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद राय , भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश राय, रामजी राय, बृजेश सिंह, भीम राय, प्रजेश राय आदि रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता भारत सिंह उर्फ टनमन राय तथा संचालन दुर्गा प्रसाद राय ने किया आगंतुकों के प्रति आभार चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास तिवारी ने ज्ञापित किया।