सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान जनपद की समस्याओं सहित किसानों मजदूरों नौजवानों आदि का मुद्दा उठा।
व इन्होंने कहाकि विधानसभा के बजट में किसानों,नौजवानों व मजदूरों के हित में कोई बजट नहीं पास किया गया। किसानों को उम्मीद थी कि राज्यसभा से काला कानून वापस लेने के लिए राज्यसभा प्रस्ताव बनाकर भेजेगी।लेकिन वह भी नहीं हुआ। वैश्विक 19महामारी के दौरान प्रदेश के हजारों मजदूर बाहर से साइकिल व पैदल सफर कर कर रहे थे ।इस दौरान तमाम मजदूर भूख प्यास व रेल के पटरी से मौत हो गई। लेकिन सरकार द्वारा एक पैसे का मदद उनको नहीं मिला। बल्कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मदद करने का काम किया। कंपनियों व बिजली का निजीकरण किया जा रहा है।गरीब मजदूर किसानों को 5 गुने बिजली दी जा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। अस्पतालों के खस्ता हालत है। सपा शासनकाल में निशुल्क दवा व इलाज हो रहा था ।अब भ्रष्टाचार का भेंट चढ रहा है। नहरो की खुदाई सपा शासनकाल में प्रतिवर्ष हो रही थी ।लेकिन इस समय सफाई नहीं होने से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। शिक्षा पूरी तरह चौपट हो चुका है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है। लेकिन बिजली खाद पानी मंगा दिया जा रहा है। सपा सरकार में चंदौली जनपद को मेडिकल कॉलेज दिया गया था ।जिसके लिए 200 से 250 करोड़ धन भी स्वीकृत हुए थे । स्टेडियम भी स्वीकृत किया गया था ।लेकिन अभी तक एक ईट रखने का काम नहीं किया गया। जनपद की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं ।सपा शासनकाल में सैदपुर व बलुआ का गंगा पुल बनवाया गया था ।जहां से पूर्वांचल सहित नेपाल तक आवागमन होता है ।लेकिन इस पर आवागमन करने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वही भूपौली पंप कैनाल को पक्का पंप कैनाल बनाने का कार्य सपा शासनकाल में किया गया ।लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े