बलिया | बीते 28 फरवरी,रविवार के दिन बदमाशो ने गोली मार कर रेवती थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका खुलासा बलिया पुलिस द्वारा 48 घण्टो के भीतर ही किया गया है साथ ही घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना का खुलाशा करते हुए बताया
की पकड़े गए बदमाशो से पूछताछ में पता चला है की वादी पक्ष द्वारा पिकअप में शराब भर कर रात में बैरिया की तरफ ले जाने की सूचना थी जिस पर बदमाशों द्वारा उस पिकअप का पीछा किया गया और उसे रेलवे फाटक के पास रोककर लूट लिया गया तथा छीना झपटी में गोली चली जो कि चालक के बांह को छूते हुए निकल गयी।
पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों द्वारा कही गयी बात को संज्ञान में लेकर दूसरे पक्ष से 110 पेटी शराब के सम्बंध में कागजात पेश करने को कहा गया है और इसके बारे में जांच की जा रही है व अभियुक्तों के पास से पिकअप सहीत पिस्टल,तमंचा, और लूटे गए रुपए सहित शत प्रतिशत सामान बरामद कर लिए गए है ।
आपको बता दें कि SP बलिया ने उत्कृष्ट कार्य करने पर रेवती पुलिस को 15000 नगद राशि का पुरस्कार भी दिया है।
पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन टाडा की बाईट –
➡️#बलिया – पुलिस ने गोली मारकर लूट की घटना का 48 घंटे में किया अनावरण ।
देखे S.P बलिया की बाईट #vckhabar #crime_news pic.twitter.com/RplTqLpeXM— VC KHABAR (हिंदी समाचार) (@vckhabar) March 2, 2021