वाराणसी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पुलिस वालों के बेटों ने एक युवक की हत्या करके शव रेल लाइन पर फेंक दिया था।मृत युवक का शव गुरूवार देर रात सारनाथ थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया था।गौर तलब है कि थाना सारनाथ क्षेत्र में 1 अप्रैल को प्रातः रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला था जिसकी शिनाख्त मनीष मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी नतुई रुप्पनपुर सारनाथ के रूप में हुई थी।पुलिस के अनुसार अभिषेक की हत्या गला दबाकर हत्या की गई हैं।जबकि चर्चा गोली लगने से मौत की थी।थाना प्रभारी भूपेश राय ने बताया कि अभिषेक मिश्रा उर्फ मनीष (24) की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।दो सिपाहियों के बेटों पंकज सिंह और सौरभ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।रूपनपुर निवासी अभिषेक के पिता विनोद मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को आखरी बार पंकज और सौरभ के साथ अभिषेक को देखा था।करीब एक साल पहले अभिषेक का पंकज से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था हो सकता हैं कि उसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई हो।तीनों की दोस्ती के बारे में बहुत कुछ बता नहीं सकता।मनीष कुछ करता नहीं था उसकी संगत भी गलत लड़कों के साथ थी।मृतक के पिता की तहरीर पर थाना सारनाथ पर अभियुक्त पंकज सिंह तथा सौरभ पुंज व दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 167/ 21 धारा 302,34.आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।रेलवे ट्रैक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के परीक्षण से अभियुक्तों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए।आज सारनाथ पुलिस द्वारा उक्त हत्या की घटना में सम्मिलित रहे दो अभियुक्तों (1) पंकज सिंह यादव पुत्र जर्मन सिंह यादव नि मधुकरनगर,सारनाथ तथा (2) सौरभ पुंज पुत्र साहबलाल नि बैजरपुर,सराय ख्वाजा जौनपुर को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल,गमछा आदि बरामद किया गया है।मृतक मनीष तथा अभियुक्तगण एक दूसरे से पूर्व परिचित तथा पड़ोसी रहे है।इनके मध्य पूर्व में 15 जनवरी को कुछ विवाद हुआ था।अभियुक्त पंकज द्वारा दिनांक 31 मार्च की रात्रि में पार्टी के बहाने से मृतक को बुलाकर अपने साथियों के साथ गमछे से गला कस कर उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया।अभियुक्तगण से विस्तृत /गहन पूछताछ की जा रही है।वाराणसी पुलिस का कहना है,कि अपराधी चाहें कोई भी हो किसी को भी बख्शा नही जाएगा।



