Tuesday, May 30, 2023
varanasiकूटरचित दस्तावेज के सहारे भू-माफियाओं ने अपने नानी के करोड़ो की सम्पत्ति...

कूटरचित दस्तावेज के सहारे भू-माफियाओं ने अपने नानी के करोड़ो की सम्पत्ति की कराई रजिस्ट्री

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

बीते दो वर्ष पूर्व कई संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा कई पुलिसिया व न्यायायल कार्यवाही के बाद भी नही हाजिर हुए मुलजिम दो वर्षों से काट रहे फरारी पुलिस कर रही कुर्की की तैयारी

वाराणसी/-कूटरचित फर्जी दस्तावेज के सहारे भू-माफियाओं ने अपने नानी के करोड़ो की सम्पत्ति की कराई रजिस्ट्री।बीते दो वर्ष पूर्व कई संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा कई पुलिसिया व न्यायायल कार्यवाही के बाद भी नही हाजिर हुए मुलजिम दो वर्षों से काट रहे फरारी पुलिस कर रही कुर्की की तैयारी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वादी विनोद कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सूरत सिंह निवासी मौजा बरईपुर थाना दलहा जिला मिर्जापुर ने बीते 2 वर्ष पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के यहां कूट रचित फर्जी दस्तावेज के सहारे मां के संपत्ति को फर्जी रजिस्ट्री कराने के विरुद्ध मिर्जामुराद थाना के पिलोरी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह,संजय संतोष व राजेंद्र सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने के मामले में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया था जिस पर तत्कालीन थाना प्रभारी कैंट धनंजय पांडे व अजय शुक्ला ने विवेचना शुरू किया था इसी बीच इनकी स्थानांतरण हो जाने से उन्हें विवेचना चौकी प्रभारी कचहरी को मिली है जो उक्त प्रकरण में अभियुक्तों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही सहित धारा 82 की कार्यवाही डुगडुगी पिटवा कर करते हुए अभियुक्तों को समयावधि के भीतर न्यायालय में पेश होने को सूचित किए लेकिन हौसला बुलंद भू माफिया के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा ज्ञात हो कि अभियुक्तों के खिलाफ कैंट थाने में वादी के तरफ से दिए हुए तहरीर के आधार पर धारा 419,420,467,468,471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ है वही संबंध में चौकी प्रभारी कचहरी संतोष कुमार पांडेय का कहना है कि इतनी कार्रवाई होने के बाद आज तक अभियुक्त फरार चल रहे हैं यह अंतिम सूचना उनको दी जा रही है कि वह आकर समय रहते अपना पक्ष रखें अन्यथा उक्त अभियुक्त गणों के खिलाफ धारा 83 कुर्की की कार्रवाई की जाएगी जिस की तैयारी चल रही है वही चौकी प्रभारी ने बताया कि 27 नवंबर को माननीय न्यायालय द्वारा 174a की भी कार्रवाई की गई है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page