आखिर कब तक सरकार द्वारा किसानों को बरगलाने का काम किया जाएगा। जब गेहूं क्रय केंद्रों पर अभी तक बोरा, झरना,तराजू,बैनर आदि की व्यवस्था ही नहीं हुई, तो इतनी जल्दबाजी में का केंद्र खोलने की क्या जरूरत है । यह शासन द्वारा सिर्फ किसानों को बरगलाने का काम किया जा रहा है।उक्त बातें किसान नेता केदार यादव ने साधन सहकारी समिति धूसखास खास पर बने क्रय केंद्र पर कहीं। कहाकि सरकार द्वारा हमेशा किसानों को समय से खाद,बीज,पानी, बिजली नहीं दिया जाता है। उसने भी महंगाई इतनी हो गई है कि खेतों में उर्वरक देना किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। किसानों के महीननो धरने के बावजूद काले कानून वापस नहीं लिए जा रहे हैं। इस मौके पर अमित यादव, धनंजय मौर्य, डॉक्टर राज, संतोष मौर्य, पिंटू कुमार,रोहित आदि मौजूद रहे।
जरूर पढ़े