गाजीपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारी प्रारंभ कर ली है शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में करड़ा पुलिस ने चौचकपुर तथा बड़सरा बाजार में फ्लैग मार्च किया। चोचकपुर बजार से फ्लैग मार्च करने के बाद चौचकपुर से बड़सरा तक वाहन हूटर बजाते हुए रूट मार्च किया। जिससे सड़क पर घूमने वाले और शराबी सड़क के किनारे अगल-बगल दुबकने लगे।
थानाध्यक्ष करंडा अजय कुमार पांडेय ने लोगों को आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निदेशकों पालन कराया जाएगा। पंचायत चुनाव में शराब ,पैसा बांटकर जबरदस्ती वोट लेने का प्रयास की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जरूर पढ़े