कमालपुर।कस्बा
स्थित चौकी पर मंगलवार को आगामी त्यौहार सावन व मुहर्रम को सकुशल सम्पन्न के लिए शांति समिति की बैठक हुई।इसमें दोनो समुदाय के संभ्रांत नागरिक व ताजियादार शामिल रहे।इस दौरान त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने का दिशा निर्देश दिया गया।
धीना थाना प्रभारी रमेश यादव ने कहा कि ताजियादार को ताजिया की ऊंचाई पर ध्यान देने की जरूरत है।मंदिर व मस्जिदों के छत के ऊपर लाउडस्पीकर नहीं रहेगा।त्यौहार में अराजकता फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।इसके लिए पुलिस टीम बनाकर अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।किसी भी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में संभ्रांत नागरिकों का अहम योगदान रहता है।त्यौहार में खलल डालने वाले व्यक्तियों के बारे में पुलिस को जानकारी दे।ताकि समय रहते उस पर अंकुश लगाया जा सके।ताजिया जुलुस में किसी भी प्रकार का शस्त्र का प्रयोग नहीं किया जायेगा।ताजिया को निर्धारित चौक पर ही रखा जायेगा।ताजिया को समय से कर्बला में दफन करने का काम किया जाए।इस मौके पर चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश कुमार,उपनिरीक्षक ताराचंद सिंह, के आर भारती,हरेंद्र यादव,शशि कुमार, पप्पू अली,हराम प्रधान सुदामा जायसवाल रहमान अली, मुमताज अली,मुन्ना अली, तसउवर अली, नसीम अहमद, राजू अली, इजहार शंकर गुप्ता राजू अ ग्रहरी ,मुमताज अली आदि रहे।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…