मिर्जापुर में नकली विदेशी व देशी शराब बनाने की संचालित फैक्ट्री का खुलासा ,चार गिरफ्तार

0
325

कछवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता:अवैध शराब बनाने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल

विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मिर्जापुर/-थाना कछवा के ग्राम बजहां में अवैध रूप से विदेशी व देशी शराब बनाने की संचालित फैक्ट्री व अवैध शराब निर्माण बिक्री में संलिप्त 04 अभियुक्तों को रंगे हाथ थाना कछवा,स्वाट/एसओजी व आबकारी विभाग द्वारा पकड़ा गया।ज्ञात हो कि 1 अगस्त को प्रभारी निरिक्षक कछवा व स्वाट/एसओजी प्रभारी व आबकारी निरीक्षक मझवां मय टीम के साथ क्रिस्चन तिराहा कछवा में मौजूद थे कि इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक इण्डियो वाहन सफेद बिना नम्बर की कछवां रोड की तरफ से आ रही है।जिससे अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण लाया जा रहा है।मुखबिर की इस सूचना पर उपरोक्त टीम द्वारा ग्राम फरसा स्थित रामपुर मोड पर घेरा बन्दी करके उक्त इण्डिगो गाड़ी सफेद रंग बिना नम्बर को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी के अन्दर शराब की पेटी व शराब बनाने से सम्बन्धित उपकरण मिला।पूछताछ करने पर वाहन में सवार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ग्राम बजहों में गंगा नदी के किनारे स्थित राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह के ट्यूबवेल पर अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य करते है और आज हमलोग शराब बनाने के लिए जा रहे थे।पकड़े गए अभियुक्तगण के साथ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से राहुल सिंह उपरोक्त के ट्यूबवेल पर दबिश दी गई तो काफी मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण तथा अन्य सामग्री के साथ राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह मिला।

यह भी पढ़ें वाराणसी : कलयुगी बेटी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश ,प्यार में बाधक बने पिता तो बेटी ने प्रेमी से करा दी हत्या

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग स्प्रिट में फ्लेवर केमिकल व चॉकलेटी ब्राउन पाउडर एवं तीव्रता बनाने के लिए यूरिया खाद मिलाकर नकली शराब बनाते है और खाली शीशियों में भरकर नकली लेवल व क्यूआर कोड लगाकर असली व ब्राण्डेड शराब के रूप में गांव-गांव घुमकर चोरी छिपे बेचते है।

देखें वीडियो – चंदौली : देर रात तक पुलिस और बदमाशो की गरजी बंदूकें,इंस्पेक्टर और आरक्षी को लगी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here