*…..भीषण आग लगी में जानवरों का चारा,कपडा ,आदि अन्य घरेलू सामान जलकर हुआ राख…*
नगसर । नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत अवंती गाँव में बीते गुरूवार की देर रात्रि को रीता देवी के एक निजी गौशाला में अज्ञात कारणों से आग लगने से झोपडियां जलकर राख हो गई,जबकि आग की चपेट में आने से तीन भैंसे एवं छह बकरियां झुलसकर मर गई।इस भीषण अगलगी में जानवरों का चारा,कपडा ,आदि अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया,इस अगलगी में पिडित परिवार को करीब तीन लाख रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है,आग लगने की सूचना पर आज शुक्रवार को लेखपाल आशुतोष कुमार मौके पर पहुंच नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया।वहीं पिडित व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक शशिभूषण कुमार ने मौके पर मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया,इसके बाद मृत जानवरों को सुरक्षित जगहों पर दफन कर दिया गया।इस घटना के बाद पिडिता रीता देवी पूरी तरह से बदहवाश है।अंवती गाँव निवासी पिडिता रीता देवी ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को जानवरों को चारा खिलाने एवं दूध दूहने के बाद अपने निजी गौशाला में जानवरों को बांधने के बाद औ खुद भी भोजन कर सोने चली गई, उन्होंने बताया कि इसी दौरान देर रात को शोर सुनकर जब वह कमरें से बाहर आई तो देखा की उसके निजी गौशाला की झोपड़ियां धू-धूकर जल रही है।बताया कि उसके शोर पर अगल बगल के ग्रामीणों की भीड जुट गई,जिसके बाद निजी संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने में जुट गये,कडे मशक्कत के करीब घंटे भर बाद आग पर काबू पाया जा सका,लेकिन उसमें बाधें गये तीन भैंसे,छह बकरियां झुलसकर मर गई,इस आग में उसका अन्य सामान भी जल गया।तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है,जिसपर काबू पा लिया गया है,बताया अगलगी के नुकसान के सर्वे रिपोर्ट लेखपाल के द्वारा मिलते ही पिडित परिवार को जल्द सरकारी सहायता दी जाएगी।
Ghazipur news: नगसर अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग,आग की चपेट में आने से तीन भैंस व छ बकरियों की झुलसने से मौत
- Advertisement -