- Advertisement -
मीरजापुर। अनियंत्रित ट्रक ने जमकर मचाया बरौंधा से संगमोहाल तक तांडव। शनिवार कि रात के समय एक ट्रक तेजी से सड़क से गुजर रहा था। अचानक न जाने क्या हुआ, ट्रक सड़क पर इधर उधर लहराने लगा, ये देख लोगों के होश उड़ गये। एक दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ के बाद संगमोहाल रेलवे फ्लाईओवर के नीचे आकर फंसा। चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार मौके पर भारी भीड़ के साथ पुलिस भी पहुंची। भोड़सर निवासी योगेश चौबे की बताई जा रही है ट्रक। घटना में आधा दर्जन घायल दो गाड़ियों को भी पहुचा नुकसान। दैनिक जागरण के पत्रकार प्रशांत यादव को भी लगी चोट |
- Advertisement -