मीरजापुर। विकास खंड कोन के दलापट्टी पट्टी गांव में सोमवार को चैंपियन ट्रॉफी 2021 का समापन हुआ। जिसके फाइनल मैच में लायंस क्लब टीम भदोही ने
बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 73 रन बनाया जबकि वारिस लाइट स्पोर्ट्स क्लब दलापट्टी ने 43 रन 6 विकेट पर बनाकर के पराजित हुई। परतयोगिता में विजेता लायंस भदोही 30 रन से विजई हुई ।जबकि वारिस लाइट स्पोर्टिंग क्लब दलापट्टी उप विजेता
रही। मैच के दौरान विजई खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अजित उपाध्याय द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उत्साहित किया गया। इस दौरान अरुण कुमार यादव, सुनील कुमार, महेन्द्र सरोज, फिरोज अंसारी, गुड्डू ,रामबाबू ,अरविंद, बिरेंद्र अजीत सिंह मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े