मिर्ज़ापुर।जंगीरोड स्थित लेबर कालोनी श्रम विभाग कार्यालय के पीछे और सामने की गली में नाली पानी जमने से रास्ते के आवागमन में काफी दिक्क्क्त का सामना करना पड़ रहा है बहता हुआ नाली का पानी पूरा सामने की गली व ऑफिस के पीछे,बहकर धीरे धीरे पूरे पीछे की कालोनी में फैल रहा है उसके बगल में पीने का पानी के नल के पास पहुच चुका है




यहां ऑफिस में काफी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है रोज का सैकड़ो मजदूरों का आवागमन रहता है ऑफिस के कर्मचारियों को काफी दिक्क्क्त का सामना करना पड़ रहा है सामने की गली में पानी गली के ऊपर से बहन से आने जाने में काफी दिक्क्क्त हो रही है