39 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
क्राइमशौचालय में घुस कर किशोरी के साथ जबरन किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज...

शौचालय में घुस कर किशोरी के साथ जबरन किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज आरोपी फरार

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

जौनपुर- जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित एक गांव में युवक ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ उसके बाथरूम में घुस कर बलात्कार कर दिया है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है । सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की खोज कर रही है। समाचार प्रेषण तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी अपने घर लगभग 30 मीटर की दूरी पर बने शौचालय में सुबह के समय शौच करने गयी थी। शौचालय के बगल में एक स्नान गृह भी बना था। किशोर के प्रति बुरी नजर रखने वाला युवक जब किशोरी शौचालय गयी तो युवक बगल स्थित बाथरूम में घुस कर छिप गया। किशोरी शौच क्रिया से निवृत्त होकर बगल के स्नानागार में घुसी तो युवक ने उसे दबोच लिया और उसका मुंह दबा कर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार भी हो गया ।
जब किशोरी द्वारा घर पहुंचने पर पूरी घटना परिवार के लोगों को बताया गया तो परिजन पहले तो युवक के घर शिकायत किये जब युवक के घर वाले विवाद करने लगे तो थाने पर पहुंच गये और घटना की तहरीर थाना पर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और बलात्कारी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को लगा दिया ।पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दिया है। लेकिन वह अभी पुलिस पकड़ से दूर है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। ख़बरों की अपडेट बराबर पाते रहने के लिए कार्नर में दिख रहे लाल घण्टी🔔 के बटन को दबाये

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page