गाजीपुर | कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवलपट्टी के जीयनपुर गांव में मंगलवार को प्रतिमा इंडियन गैस सर्विस बंसीबाजार की तरफ से सेफ्टी क्लीनिक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सेफ्टी क्लीनिक एवं सुरक्षा के उपाय से संबंधित जानकारी दी गई। प्रतिमा इंडेन गैस के प्रबंधक अमरीश जायसवाल ने लोगों को गैस से सुरक्षा का उपाय बताते हुए इस्तेमाल करने के तरीके की जानकारी दी। उन्होने गैस बचत के संबंध में और आग लगने पर कैसे बचा जा सके इसके बारे में विस्तार से बताया । इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद सरोज, सद्दाम अंसारी, चंदन यादव, राजेश कुशवाहा, संजय जयसवाल, अमित जयसवाल, रामप्रवेश यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम पप्पू यादव के देखरेख में संपन्न हुआ। ख़बरों की अपडेट बराबर पाते रहने के लिए कार्नर में दिख रहे लाल घण्टी🔔 के बटन को दबाये
जरूर पढ़े
Latest News