जनवरी से लेकर अब तक नहीं हो पाया भुगतान
जिला प्रशासन कैसे निकालेगी इन किसानों की समस्या का समाधान
चंदौली- जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी के दो क्रय केंद्र क्रमशः ब एवं उप मंडी स्थल चकिया केंद्र के लेखाकार की आईडी जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा जिला प्रभारी के आईडी से मैपिंग न कराने के कारण 417 किसानों का लगभग अपने उपज का 5 करोड़ 21 लाख रुपया का भुगतान जनवरी माह से लेकर अब तक नहीं हो पाया जिसको लेकर जिला प्रशासन के प्रति किसानों में गहरा रोष व्याप्त है।
दोनों क्रय केंद्रों पर लगभग 5 करोड 21 लाख रुपए की धनराशि बकाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने मंडी के दोनों केंद्रों पर धान की फसल को बेचा गया था लेकिन समयानुसार जिला खाद्य विपणन अधिकारी के ढुलमुल रवैए के चलते लेखाकार एवं जिला प्रभारी के आईडी की मैपिंग समय से नहीं कराई गई जिसका खामियाजा जिले के 417 किसानों को भुगतान अधर में लटका पड़ा हुआ है ।उप मंडी अस्थल चकिया पर 146 किसानों का एक करोड़ 67 लाख जबकि क्रय केंद्र ‘ब’ पर 271 किसानों का तीन करोड़ 54 लाख रुपया बकाया है वही आईडी जेनरेट ना होने के चलते एक साथ इतने लंबे बकाया भुगतान एक साथ किया जाना संभव नहीं है,जिसको लेकर किसानों पर संकट के बादल मंडराना शुरू हो गया है क्योंकि इसी महीने दो दो त्यौहार सहित अन्य खर्चे शामिल है।