चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार के मद्देनजर की गयी छापेमारी
जिलाधिकारी चंदौली के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अपर मुख्य सचिव व आबकारी आयुक्त आदेश के क्रम में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी चंदौली जितेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर अन्तर्गत ग्राम बसिला तथा थाना कोतवाली मुग़लसराय के विभिन्न ईंट भट्टो पर दबिश दिया गया ।दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मौके पर ही लगभग 50 kg लहन को नष्ट किया गया।
दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक सर्किल 1 ज्ञान प्रताप सिंह ,सर्किल 2 ओंकार सिंह मय स्टाफ मौजूद रहे।