आईजीआरएस और आरटीआई में अलग-अलग जवाब
मोर्चा के दर्जनों पत्र लिखने के बाद ब्लॉक सकलडीहा का नया खेल
युवा संघर्ष मोर्चा के द्वारा लगातार आइजीआरएस पर शिकायत और आरटीआई के द्वारा आई रिपोर्ट के बाद सकलडीहा खंड विकास विभाग अपने ही करतूत में घिरता हुआ नजर आ रहा है जवाब मिलने के बाद युवा संघर्ष मोर्चा शैलेंद्रपांडे एडवोकेट ने कहा कि ब्लाक के अधिकारियों के द्वारा वह रजिस्टर भी गायब करवा दिया गया है जिस पर एक ही व्यक्ति को दो व्यक्ति बनाया गया है और पेमेंट हो जाने के बाद उसका जॉब कार्ड ग्राम पंचायत के द्वारा डिलीट कर दिया गया शैलेंद्र पांडे ने कहा कि मास्टर रोल संख्या 5668 पर ग्राम सभा के होरीलाल के पुत्र जिनका नाम राजाराम है राजा राम के नाम से दो जॉब कार्ड बना दिए गए जिसकी जांब कार्ड की संख्या 66a एवं 517 थी जॉब कार्ड पर कई बार पेमेंट कराए गए जब इस मामले की जांच के लिए युवा संघर्ष मोर्चा के द्वारा प्रार्थना पत्र डाला गया तो रोजगार सेवक संतोष कुमार जिन्होंने वर्तमान ग्राम प्रधान के कार्यकाल में एक भी दिन अभी तक काम नहीं किया है उनको दोषी बना करके उनको नौकरी से हटा दिया गया 8 महीने तक साक्ष्य उपलब्ध न कराने के मामले को लेकर के जिला विकास कार्यालय ने उनकी नियुक्ति को वैध मानते हुए उनकी 8 महीने की सैलरी एक ही साथ दी उसके बाद उक्त प्रकरण के बाद शैलेंद्र पांडे एडवोकेट में लगातार पत्र लिखने के बाद जब आरटीआई का जवाब आया तो ब्लॉक के खेल एक नया मामला सामने आया जिस दो व्यक्ति को एक ही व्यक्ति बना करके पेमेंट किया गया था वह वास्तव में एक ही व्यक्ति थे लेकिन दो व्यक्ति बना करके जवाब दिया जा रहा था इसमें बताया गया कि दो अलग अलग व्यक्ति को पेमेंट किया गया है जिसका नाम राजाराम एवं राजा बाबू है जो कि होरीलाल के पुत्र हैं जबकि जॉब कार्ड डिलीट किया गया है वह राजाराम के ही व्यक्ति का डिलीट किया गया है जिसे जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया था आरटीआई के द्वारा जवाब मांगने पर हीला हवाली करते हुए यह तो बता दिया गया कि वह एक व्यक्ति थे जिसे आईजीआरएस के जवाब में यह बताया जा रहा था कि दो अलग अलग व्यक्ति को पेमेंट किया गया है वही यह बता दिया गया कि इस पत्र का जवाब आप ऑनलाइन गूगल पर जाकर के ले सकते हैं जब यह जवाब आया तो शैलेंद्र पांडे ने सीधे ब्लॉक पर आरोप लगाया कि उक्त पत्रावली को गायब करा दिया गया है जिसकी शिकायत तहसील दिवस पर की जाएगी
जरूर पढ़े