Tuesday, May 30, 2023
varanasiतहसील राजातालाब में खुला क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय,ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दौड़ी...

तहसील राजातालाब में खुला क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय,ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

भीड़भाड़ वाले इलाके शहर का चक्कर अब नहीं लगाएंगे ग्रामीण तहसील में ही बना क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय,तहसील आने पर अब एसडीएम व सीओ सदर मिलेंगे आस-पास

रोहनिया/-अति व्यस्ततम इलाका वाराणसी मुख्यालय स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास बीते कई वर्षों से संचालित हो रही थी।क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय क्षेत्राधिकारी सदर सर्किल में आता था जंसा,रोहनिया तथा लोहता थाना।जब किसी भी फरियादियों का सुनवाई स्थानीय थाने पर नहीं होती थी तो मजबूर होकर पीड़ित अपनी फरियाद लेकर क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय डॉ राजेश कुमार मिश्रा के यहां न्याय की गुहार लगाने शहर का चक्कर काटते हुए जाम के झाम से जूझते हुए पहुंचते थे।ज्ञात हो कि ग्रामीण अंचल के लोगों को शहर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और समय भी बर्बाद होती थी कभी कदाप तो जाने के बाद क्षेत्राधिकारी सदर कहीं कार्य में निकले होने के कारण फरियादी अपनी फरियाद नहीं सुना पाते थे और मायूस होकर वापस घर लौट आते थे।इन सभी समस्याओं को देखते हुए शासन द्वारा सीओ सदर कार्यालय को तीनों थाने के मध्य तहसील राजातालाब पुराने बिल्डिंग में खोलकर राहत की खबर दी है।क्षेत्राधिकारी कार्यालय राजातालाब में खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।ग्रामीणों का कहना रहा कि अब हम लोगों को शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा तहसील राजातालाब आने से दोनों काम आसानी से हो जाएगी एसडीएम राजातालाब से जहाँ मिलकर अपनी बात रख पाएंगे वही क्षेत्राधिकारी सदर से भी मुलाकात हो जायेगी।कार्यालय में एक ऑफिस,एक कंप्यूटर रूम की व्यवस्था सुचारु रुप से चालू की गई है।प्राप्त सूत्रों के अनुसार क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश कुमार मिश्रा सोमवार से कार्यालय में बैठ कर लोगों की फरियाद सुन समस्या का समाधान करेंगे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page