स्कूल के बरामदे में चिन्हित की गई जगह,निर्माण के लिए गिराई गई सामग्री,दिव्यांग महिला शिक्षक में दौड़ी खुशी की लहर
रोहनिया-कम्पोजिट विद्यालय मोहनसराय में तैनात दिव्यांग पुत्री ज्योत्सना सिंह के पिता रामेश्वर प्रसाद सिंह ने गत 18 मार्च को राइफल क्लब में सुनवाई कर रहे जिलाधिकारी के समक्ष दिव्यांग पुत्री के शौचालय की गुहार लगाते हुए समस्या समाधान की मांग की थी।पिता के द्वारा पुत्री के समस्या समाधान के लिए दिए हुए शिकायत पत्र को जिलाधिकारी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तत्काल दिव्यांग शौचालय बनाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन को दिया था।जांच करने पहुंचे ब्लॉक के अधिकारियों ने समस्या समाधान के जगह उल्टा शिक्षकों को ही खरी-खोटी सुना कर वापस चले गए थे।शनिवार को स्कूल पर पहुँचे बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन स्कंद गुप्ता,खंड विकास अधिकारी एसपी सिंह,एडीओ पंचायत रविंद्र सिंह सहित एसडीएम राजातालाब मौके पर पहुंच कर दिव्यांग महिला शौचालय बनाने का रास्ता साफ कर स्कूल के बरामदे में जगह चिन्हित करते हुए ईट,बालू,सीमेंट इत्यादि सामान गिरवा कर जल्द से जल्द अभिलंब दिव्यांग शौचालय बनवाने की पुष्टि की।दिव्यांग शौचालय के लिए स्कूल परिसर में ईट बालू सीमेंट गिरते देख दिव्यांग महिला अध्यापिका के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।