संवाददाता- आदित्य कुमार (बलिया)
बलिया । वर्तमान समय में पत्रकारिता पत्रकार समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है । आए दिन उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की हत्या, धमकी देने व दुर्व्यवहार जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बलिया जिले के रसड़ा कस्बे का सामने आया है जहां वाराणसी से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता रवि आर्य को कस्बे के एक व्यापारी आशीश गुप्ता पुत्र लव कुश गुप्ता ने समाचार प्रकाशित करने को लेकर फोन पर भद्दी- भद्दी गालियाँ दी साथ ही धमकी भी दी है । रसड़ा थाने में दी गयी तहरीर में पत्रकार रवि आर्य ने बताया है कि पिछले दिनों मेरे द्वारा नाईट कर्फ्यू की अवधि में दुकान खोलने को लेकर एक समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें कस्बे के ब्रम्ह स्थान स्थित गुप्ता जी किराना स्टोर नामक दुकान के मालिक लव कुश गुप्ता के पुत्र आशीष गुप्ता ने फोन कर के भद्दी- भद्दी गालियाँ दी साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है ।
गौरतलब हो कि बीते शनिवार को पत्रकार रवि आर्य ने नाईट कर्फ्यू की अवधि में कस्बे में समय सीमा के बाद खुली दुकानों को लेकर एक समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें नगर के ब्रम्ह स्थान स्थित गुप्ता जी किराना स्टोर व एक अन्य दुकान का नाम सामिल था। साथ ही कस्बे में अलग-अलग क्षेत्रों में खुली दुकानों की चर्चा की गयी थी। हालांकि नाम बस उक्त दुकानों के ही थे । जिससे बौखलाए गुप्ता जी किराना स्टोर के मालिक लवकुश गुप्ता के पुत्र आशीष गुप्ता ने संध्या काल रवि आर्य को फोन कर समाचार प्रकाशित करने को लेकर भद्दी- भद्दी गालियाँ दी साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली । जिसपर प्रत्रकार रवि आर्य ने रसड़ा थाने को सूचना दी व आरोपी पर कठोरतम कार्यवाही की मांग की है।
पत्रकारिता की शुरुआत
रसड़ा निवासी रवि आर्य साल 2017 में पत्रकारिता क्षेत्र में आए थे। रवि आर्य ने अपनी पत्रकारिता वाराणसी से प्रकाशित हिन्दी दैनिक अखबार भारत एकता टाइम्स से शुरुआत की है। उन्होंने भारत एकता टाइम्स, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण ,इलाहाबाद एक्सप्रेस, खबरों की तह तक के साथ ही साथ अन्य अखबारों में काम किया है। आर्य इस वक्त वाराणसी से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका दूरदर्शी दर्पण में उप संपादक के पद पर नियुक्त हैं। वहीं रसड़ा तहसील से भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी हैं।
धमकियों से भरा है जीवन
रवि आर्य की पत्रकारिता धमकियों से भरा है। जनपद में युवा पत्रकारों में से एक निर्भीक पत्रकार हैं। साल 2021 की शुरुआत में रवि आर्य की खबर पर निलंबित हुए एक अध्यापक ने भी खुले बाजार में जान से मरने की धमकी दी थी। पिछले चार वर्षों में पत्रकारिता में एक अच्छा मुकाम हासिल किए पत्रकार ने अपनी खबरों से कई अवैध धंधों पर अंकुश भी लगवाया।