यह हमारी जीत नही पूरे जक्खिनी के लोगो की जीत,पंचायत चुनाव के बाद पहली बार ब्राम्हण खेमे में आई गाँव की परधानी सभी मूलभूत सुविधाओं को बगैर रिश्वत जनजन तक पहुँचाना प्रथम प्राथमिकता…प्रशान्त उपाध्याय
वाराणसी -रोहनिया/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जक्खिनी में पंचायत चुनाव के बाद आज पहली बार ब्राम्हण खेमे में गाँव की परधानी आ जाने से लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी।पहली बार मे 517 वोटो से ऐतिहासिक जीत हासिल कर प्रशान्त उपाध्याय ने विकास की गंगा बहाने का संकल्प जहाँ लिया था वही जनता का आशीर्वाद मिलने से सपना साकार हो गया सोमवार को जीत हासिल करने के बाद माँ यक्षिणी धाम में पहुँचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लेते हुए गाँव का चौमुखी विकास करने का वीणा उठाये।वही निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रशान्त उपाध्याय ने बताया कि जब से पंचायत चुनाव हो रहा था तब से लेकर आज तक ब्राम्हण बस्ती में परधानी नही आ सकी थी कई बार ब्राम्हण लोग लड़े थे लेकिन विजय हासिल नही कर पाए थे इस बार के चुनाव में लोगो के आशीर्वाद से परिवर्तन हुआ और 517 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गीता देवी को हराकर 168 वोटो से ऐतिहासिक जीत हासिल करने का अवसर मिला है।आवास,शौचालय,खड़ंजा,शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य कार्यो को प्रथम प्राथमिकता देकर लोगो के सपनो को साकार करूँगा।इस मौके पर शिवचंद्र सिंह,प्रमोद उपाध्याय,श्री निवास मिश्रा,अमित उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह,मिंटू मास्टर इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे.