spot_img
27.6 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: वाह रे! जमाना,बाप ने बेटे को किया लहुलुहान, साइकिल में पचास रुपए का ताला न लगवाना पुत्र को भारी पड़ गया

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

रिपोर्ट राहुल कुमार



गाजीपुर। साइकिल में पचास रुपए का ताला न लगवाना पुत्र को भारी पड़ गया। बाजार में इस बात को लेकर बाप बेटे में हुई कहासुनी रात में मारपीट में बदल गयी‌। मामला इतने पर थमा नहीं बल्कि पुत्र के रवैए से त्रस्त बाप ने शुक्रवार की अलसुबह अपने पुत्र को फावड़े से मार काट कर लहुलुहान कर दिया। बेटे की दर्दनाक चीख-पुकार सुनकर लोग वहां पहुंचे और दर्द से छटपटात पुत्र को गाजीपुर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां वह जीवन मौत के बीच झूम रहा है।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गाँव की है। बताया गया कि मोती राम ने कई दिन पूर्व अपने पुत्र रामप्रवेश उर्फ कल्लू को साइकिल में ताला लगवाने के लिए पचास रुपये दिए थे‌। कई दिन बाद भी कल्लू ने साइकिल में ताला नहीं लगवाया। गुरुवार की शाम जलालाबाद बाजार में पिता पुत्र आमने-सामने हुए तो नाराज़ पिता ने गाली देते हुए बेटे से पूछा  कि ताला क्यो नहीं लगवाए? बीच बाजार में यह पूछना बेटे को खल गया। शाम को घर लौटने पर उसी बात को लेकर पिता पुत्र आपस में उलझ गये और मामला मार पीट तक जा पहुंचा। नशे के धुत कलयुगी बेटे ने पिता की बुरी तरह शारिरिक समीक्षा कर दी। पास पड़ोस के लोगों ने दोनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और दोनों खाना खा कर सोने चले गये।
बेटे की मार से अपमानित बाप जब अलसुबह जगा तो रात की घटना उसके जेहन में कौंधने लगी। उसने सुबह करीब 4 बजे, सो रहे बेटे पर फावड़े से लगातार कई वार कर दिया। तेज दर्द और छटपटाहट से रामप्रवेश उर्फ कल्लू चीखने चिल्लाने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर जबतक आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब तक उसके सिर, गर्दन, कन्धा सहित कई जगह लहुलुहान हो गये थे। रामप्रवेश की हालत  देख लोग आनन फानन में उसे जिलाअस्पताल ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी चिकित्सा जारी है।घटना की जानकारी पुलिस को मिली। चौकी प्रभारी जलालाबाद रितेश द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली है, घटना की  जाँच की जा रही है। मामला पिता-पुत्र का होने की वजह से कोई तहरीर नहीं मिली है। जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: भांवरकोल बसनियां में 15 वर्षों से बदहाली का दंश झेलता करइल के मुख्य मार्ग का 700 मीटर का छोटा सा हिस्सा

रिपोर्ट अभिषेक राय बसनिया में 15 वर्षों से बदहाली का दंश झेलता करइल के मुख्य मार्ग का 700 मीटर का छोटा सा हिस्सा...गाजीपुर/ मुहम्मदाबाद...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय