40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
ब्रेकिंगअज्ञात कारणों से लगी आग के कारण बेलेरो जलकर हुई खाक।

अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण बेलेरो जलकर हुई खाक।

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

बलुआ थाना क्षेत्र के महडौरा गांव मैं रामचंद्र निषाद के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से से लगी आग के कारण दूर होकर जल उठी। आग के कारण टायर फटने की आवाज सुनकर लोग जगे तो आग के चपेट में बोलेरो पूरी तरह आ चुकी थी। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया। भुक्तभोगी का आरोप है कि पिछले कई दिनों से पहले जो दरवाजे पर खड़ी थी लेकिन दुश्मनी वश किसी ने आग लगा दी। जबकि गांव में हत्या के बाद से पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं ।बावजूद इसके इस तरह की घटना समझ से परे है।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page