- Advertisement -
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। बीते दिनों बिरनो के गोपालपुर निवासी जयप्रकाश पांडेय पुत्र मुरारी पांडेय ने तहरीर देने वाली फरियादी महिला को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला का आरोप है कि आरोपी ने एक जमीन की पैमाइश कराकर उस पर कब्जा दिलाने व एसडीएम व लेखपाल को डेढ़ लाख रूपए देने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रूपए लिए। रूपए वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और उसे सोनहरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
- Advertisement -