दम है तो सैयदराजा में रुक कर चुनाव लड़ कर दिखाएँ वर्तमान विधायक,जनता देगी जवाब – मनोज सिंह डब्लू
चंदौली | एक तरफ देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहाँ मकर संक्रांति से वैक्सिनेसन का कार्य शुरू करने का ऐलान कर रहे है तो वही दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वैक्सीन BJP की है कहकर नही लगवाने की बात कहना इस समय राजनितिक चर्चा का विषय बना हुआ है |जिस पर तरह तरह के बयान भी सामने आ रहे है |
खबरों को सबसे पहले पढने और जानने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज़ एप्लीकेशन https://play.google.com/store/apps/details?id=mobi.androapp.vckhabar.c8498
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण एवं गैर जिम्मेदाराना बताया |वहीं सैयदराजा विधानसभा से बीजेपी के वर्तमान विधायक सुशील सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दुसरा पप्पू तक कह डाला |अब यह बात सुन कर भला पूर्व विधायक एवं सपा के राष्ट्रिय सचिव मनोज सिंह डब्लू चुप कैसे बैठें |उन्होंने किसानो की बात को आगे रखते हुए कहा की पहले सैयदराजा विधायक किसानो का धान बिकवाएं.जनता सब जानती है उन्होंने यह तक कहा की यदि विधायक जी सच में बहादुर हैं तो पहले एक विधानसभा में टिक कर दिखाएँ,इस बार भी वह सैयदराजा से चुनाव लड़ कर दिखाएँ जनता स्वयं हिसाब कर देगी|
पूर्व विधायक ने विकास कार्यों को लेकर भी वर्तमान विधायक पर निशाना साधा है उन्होंने कहा की वर्तमान विधायक इस बात का जवाब दे उन्होंने अपने तीनो कार्यकाल में कितने पंप कैनाल और कितने पावरहाउस का निर्माण कराया है|अब देखना ये है की इस बात पर सैयदराजा विधायक का क्या बयान आता है |