मिर्ज़ापुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मिशन रोजगार निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित 1065 आयुर्वेद व होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण,
पद स्थापन एवं 142 योग वैलनेस सेंटर्स का उद्घाटन तथा उत्तर प्रदेश आयुष टेलीमेडिसिन का वर्चुअल शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार की सकारात्मक सोच के कारण ही 25 वर्षों बाद यह कार्य सम्भव हो पाया है, उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग एवं आयुर्वेद की तरफ कदम बढ़ाना होगा। इस अवसर पर एनआईसी मीरजापुर में सांसद,मझवॉ विधायक मा0 श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या नगर विधायक प, रत्नाकर मिश्र जी ने जनपद में नियुक्त हुए चिकित्सकों को नियुक्त पत्र प्रदान किया।