मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के हरिहरा गांव में रविवार को सुरक्षित जमीन पर दबंग भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बावजूद शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई न होने पर ग्रामीणों में असंतोष है। बताया गया कि हरिहरा गांव में तालाब की सुरक्षित जमीन है।गांव के ही कुछ दबंग कब्जा करने की फिराक में सुबह से ही खनखोद करने लगे।ग्रामीणों द्वारा मना करने के बावजूद काम नही रुका।इसके बाद मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस व तहसीलदार से की गयी।अधिकारियों ने कार्यवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शान्त करा दिया।
खबरों को सबसे पहले पढने और जानने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज़ एप्लीकेशन https://play.google.com/store/apps/details?id=mobi.androapp.vckhabar.c8498
लेकिन देर शाम तक न काम रुका न ही भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवायी हुयी।इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर तहसीलदार नूपुर सिंह ने बताया कि अबैध कब्जा का मामला संज्ञान में आया है।जांच कराकर कार्यवाई की जाएगी।