प्रयागराज | हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी को शर्तों के साथ अग्रिम जमानत को मंजूर किया है,आपको बता दें की ट्रायल कोर्ट द्वारा पुलिस रिपोर्ट पर संज्ञान लिए जाने तक अग्रिम जमानत को मंजूरी मिली है मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी पर सरकारी जमीन पर होटल बनाने में धोखाधड़ी करने का आरोप है,ग़ाज़ीपुर कोतवाली में दोनों बेटों के साथ ही उनके खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज हुई थी |प्राप्त जानकरी के मुताबिक़ अफशा अंसारी को पचास हज़ार का मुचलका भी भरना होगा,यह फैसला जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने सुनाया है|विदित हो की निचली अदालत से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
जरूर पढ़े
Latest News