Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीखुलेआम बनियों और बिचौलियों द्वारा क्रय केंद्र पर हो रही है धान...

खुलेआम बनियों और बिचौलियों द्वारा क्रय केंद्र पर हो रही है धान खरीद

सकलडीहा | धान क्रय केंद्र प्रभारीयों को शासन द्वारा निर्देशित करते हुए साफ़ तौर पर कहा गया है कि किसानों से समन्वय बनाकर उनके धान का क्रय किया जाए, उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए। उनके नंबर आने पर उनको फोन से बुलाकर उनका धान क्रय कर समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा भी जिला पूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी आरएमओ को इस बाबत स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। बैठको के दौरान जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निदेर्शित करते हुये कहा है कि क्रय केन्द्रों के माध्यम से अधिक से अधिक धान क्रय कराये व नियमित रूप से मिलों तक पहॅुचाने का कार्य करायें। धान खरीद में कही भी लापरवाही व शिकायत नही आनी चाहिए। बावजूद इसके  यदि क्रय केंद्र प्रभारी मान जाय तो मातहत कैसे,

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खाद्य विपणन के द्वारा चलाए जा रहे क्रय केंद्र मथेला  (सकलडिहा) पर खुलेआम बनियों और बिचौलियों द्वारा खरीद की जा रही है | घटना गुरूवार सुबह की है जब विचौलियों द्वारा धान क्रय केंद्र पर मालवाहन द्वारा धान विक्रय हेतु लाया गया| आरोप है की क्रय केंद्र पर खुलेआम बनियों और बिचौलियों द्वारा खरीद की जा रही है,जबकि क्षेत्रीय किसानों की खरीद केवल और केवल नाम मात्र ही की जा रही है | शिकायत करने वालो में मुख्य रूप से रामगोपाल सिंह,सिद्धार्थ सिंह (मनिहरा )दयाशंकर पांडे बंसीपुर(मथेला )मौजूद  रहे |

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page