वाराणसी | रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ बोड़र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले मे किसी सिगरेट कंपनी में काम करता था कल सुबह अपने रोहनिया के जगतपुर स्थित घर आया घर आने के बाद परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके कारण बीती रात मृत युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया आज पंडित पुर गांव में एक निर्जन स्थान पर शव पड़ा था सुबह गांव वालों शौच के लिए जा रहे थे कि रास्ते में देखें सूचना पर पंडितपुर के ग्राम प्रधान अरुण कुमार मौर्य उर्फ बबलू ने पुलिस को सूचना देकर शव की शिनाख्त कराई मृतक की पत्नी पूजा सिंह जो विवाद के कारण कल शाम को अपने मायके शिवपुर चली गई लड़का चिन्कू 5वर्ष और खुशी 4वर्ष लड़की के साथ शिवपुर वाराणसी मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कार्यवाही के लिए भेजा मौके पर भदवर पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र बहादुर सिंह नेबाकी बचे विषाक्त पदार्थ को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही के लिए