- प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की कि गयी शुरुआत
- ऊर्जा राज्यमंत्री ने क्रांतिकारी अमर शहीद श्री महगूं सिंह,हीरा सिंह एवं श्री रघुनाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि ।




चन्दौली । आजादी के क्रांतिकारी वीर शहीदों के उपलक्ष में चौरी- चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन धानापुर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं जनपद चंदौली के प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि चौरी-चौरा कांड मे धानापुर के क्रांतिकारियों का आजादी में काफी योगदान रहा, यहां के क्रांतिकारी अमर शहीद श्री महगूं सिंह एवं श्री हीरा सिंह एवं श्री रघुनाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी और आजादी के वीर शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदौली अभिमन्यु सिंह,जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी व शहीदों के परिजन मधुकर सिंह, उदय प्रताप सिंह,ब्रह्मदेव सिंह, दिलीप कुमार सिंह , बृजेश सिंह,पंकज कुमार सिंह एवं इस समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।