मरदह : क्षेत्र के सिंगेरा गांव में निर्माणधीन सिक्स लेंन मार्ग पर गुरुवार की देर शाम को मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से सिंगेरा गांव निवासी कृष्णा राजभर 16 वर्ष पुत्र गनपत राजभर की कुचल कर मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना के बाद पहुँची मरदह पुलिस शव को टेम्पू में रखकर मरदह थाने में भेज ले गयी एवं मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को भी मरदह थाने पर ले आयी । ट्रैक्टर चालक मौक़े से फरार हो गया। शव मरदह थाने पर ले जाने की जानकारी होने पर आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीण सिंगेरा चट्टी पर पहुँच कर चक्का जाम कर दिए। उपद्रवी ग्रामीण मरदह थानाध्यक्ष बलवान सिंह की गाड़ी को घेर कर पथराव भी किया जिससे जीप का शीशा टूट गया एवं जीप छतिग्रस्त हो गयी। उग्र ग्रामीणों ने सिपाहियों के साथ हाथापाई करते हुए घण्टे भर तक चट्टी पर हो हल्ला एवं उपद्रव मचाते रहे। सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ कासिमाबाद महिपाल पाठक के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।




बवाल की सूचना पर कासिमाबाद ,नोनहरा ,बिरनो कई थानों की पुलिस फोर्स सिंगेरा चट्टी पर पहुँच गयी। दुर्घटना में मृत कृष्णा राजभर इंटरमीडिएट का छात्र था वह कुल छः भाई बहन थे । कृष्णा राजभर चार भाइयों में सबसे छोटा था। दुर्घटना के बाद मरदह थाने पहुँची महिलाओं के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।