28 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशपुलिस ने 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को दबोचा,50 किलो गांजा...

पुलिस ने 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को दबोचा,50 किलो गांजा बरामद।

spot_img
Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

मिर्जापुर |अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट एसओजी व थाना कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 50 किग्रा गांजा के साथ तीन अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को अर्टिका कार सहित गिरफ्तार किया गया

आज दिन बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात प्रभारी स्वाट टीम व एसओजी टीम मैं हमराह क्षेत्र की देखभाल में मामूर थे कि सूचना मिली की ड्रमंड गंज की तरफ से आ रही अर्टिका में अवैध गांजा लदा है इस सूचना पर करनपुर पहाड़ी ढलान से उतरकर पुलिया के पास पुलिस टीम द्वारा छिपकर उक्त वाहन का इंतजार किया जाने लगा कुछ समय बाद एक अर्टिका कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से कार को रोकने का इशारा किया गया चालक ने कार रोका कार में सवार दो व्यक्ति गेट खोल कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया चालक सहित तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो,1 विक्रम सिंह सोनी पुत्र श्री मानसिंह निवासी सुलेम सराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज,2 राकेश सिंह यादव उर्फ सोनू पुत्र मुंशी यादव निवासी सलारपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़,3 अमित पटेल पुत्र जय करण पटेल निवासी बर्रा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया गया पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट पर प्लास्टिक की2 बोरियों से 10 बंडल अवैध गांजा मिला जिसका वजन 50 किग्रा है अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से गांजा लाते हैं जहां अच्छा दाम मिलता है वही बेचा जाता है जिस के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु० आ० सं० 33 /2021 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अर्टिगा कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज करते हुए अभियुक्त गण को न्यायालय जेल भेजा गया

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page