राजगढ़– डाक्टरों को इस संसार मे भगवान का दुसरा रूप माना जाता है फिर भी सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरो की तैनाती नही की जा रही है,कुछ ऐसा ही हाल राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र् का है जहा अभी भी 8 डाक्टरो की कमी है और सबसे बडी़ कमी एक महिला डाक्टर की है
मानवाधिकार राजगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा आज राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा पवन कुमार कश्यप जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई जहा अस्पताल मे समस्याओं पर बातचीत हुई,मुख्य समस्या मे एक महिला डाक्टर की कमी यहा हर महिला मरीज को लग रही है जिसका निवारण करने का बीडा़ मानवाधिकार ने उठाया है,होनहार युवा ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे ने अधीक्षक जी को आश्वाशन दिया है कि अतिशीघ्र यहा महिला डाक्टर की नियुक्ति करवायी जाएगी जिससे महिलाओं को इलाज करवाने मे परेशानी न हो,जहा 12 डाक्टर होने चाहिए वहा सिर्फ 4 डाक्टरों की नियुक्ति हुई है,8 डाक्टरो की अभी भी कमी है,इसका निवारण भी कराया जाएगा,अस्पताल मे आने के लिए दो गेट है जो कि नियम के विरूद्ध है,एक गेट से आम नागरिक भी आते जाते है,रात मे शराबी भी आते है जिससे मरीजो को समस्या होती है,ये दुसरा गेट भी बंद कराया जाएगा ,
डा पवन जी ने बताया कि उनके रहते अस्पताल मे किसी भी चीज की कमी नही होगी,कोई भ्रष्टाचार नही होगा,मौके पर ब्लाक सचिव अजय कुमार,मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र पटेल,उप मीडिया प्रभारी सत्यजीत दुबे,राहुल कुमार,फर्मासिस्ट रूपक दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
आदर्श दुबे(ब्युरो चीफ मिर्जापुर)