spot_img
spot_img
8.5 C
New York

Chandauli news : जिले की बेटी सुनीता तिवारी को मिला एन्फ्लुएस बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड सम्मान, सोशल मीडिया पर भी जबरजस्त फ़ॉलोअर्स…

Published:

Chandauli news : सकलडीहा विकास खण्ड के डेढावल ग्राम प्रधान सुनीता तिवारी की बेटी प्रकांक्षा तिवारी ने एन्फ्लुएस आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. उनकी इस उपलब्धि पर ग्राम वासियों सहित कई ग्राम प्रधानों ने खुशी व्यक्त किया है.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की फाइन आर्ट्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रकांक्षा तिवारी डेढ़ावल गांव निवासी ग्राम प्रधान सुनीता तिवारी एवं समाज सेवी शिवमिलन तिवारी की पुत्री है. जिसके इन्स्टा ग्राम पर दस हजार फालोवर हैं. जिसने एन्फ्लुएस बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. प्रकांक्षा तिवारी ने मेंहदी से चित्र बनाकर यह उपलब्धि  हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर माला पहनाकर और मिठाई खिलाक र प्रसन्नता व्यक्त की है.

प्रकांक्षा तिवारी का कहना है कि पेंसिल से चित्र बनाना आसान है, लेकिन मेंहदी से बनाना मुश्किल होता है. उनका सपना है आर्टिस्ट बनकर अध्यापन कार्य करना. जिले हर विषय के स्कूल है, लेकिन कला के नहीं हैं. इनकी इस उपलब्धि पर प्रधान संघ के अध्यक्ष जेपी चौहान , गुलाब मौर्य प्रधान इटवा ‘ मनोज यादव प्रधान रैपुरा ‘ रविकान्त पाण्डेय प्रधान पदुमनाथपुर जयप्रकाश रावत , मदन शर्मा ‘  सुशिक्षण लाल राजकुमार चौहान ‘ सदानन्द चौहान प्यारे राजभर ‘ कालेश्वर राजभर ‘ मुन्नर जायसवाल , रूपेश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय