अलीनगर थानांतर्गत गुरुवार को बसन्तु की मड़ई के समीप विक्षिप्त 45 वर्षीय व्यक्ति का अज्ञात शव मिला। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मंद बुद्धि था और घरों और दुकानों से मांग कर अपना पेट भरता था। वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों ने देखा कि वह सुबह से हिला दुला नहीं ना ही उठा तो लोगों को शक हुआ कि कहीं मर तो नहीं गया है जब उसको ग्रामीणों ने कंबल हटा कर देखा तो वह मर चुका था। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंचे लौंदा चौकी इंचार्ज श्रीकांत पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की करवाई शुरू की।
Updated:
मंदबुद्धि विक्षिप्त की हुई मौत
जरूर पढ़े
Latest News