थाना मड़िहान व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम राजगढ़ व तेन्दुआकलां में छोपेमारी कर 50 ली0अवैध कच्ची शराब बरामद की गई,करीब 15 कुंतल लहन व 05 भट्ठियो को नष्ट किया गया।



मड़िहान थाने के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत मिर्जापुर सोनभद्र राजमार्ग पर आज सुबह पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग तथा मड़िहान थाना राजगढ़ पुलिस चौकी की टीम ने संयुक्त रूप से राजगढ़ बाजार में बकहर नदी के किनारे छापा मारकर गड्ढा बनाकर रखा गया सैकड़ों कुंतल लहन नष्ट किया तथा भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया संयुक्त टीम की इस कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया इन दिनों राजगढ़ क्षेत्र हीरोइन गांजा अवैध शराब का गढ़ बन गया है यहाँ से बहुत जगह नशे के सामग्री भेजी जा रही है अवैध कारोबार नदी के किनारे झाड़ियों में संचालित हो रहा है कार्यवाही टीम में आबकारी विभाग से नीरज द्विवेदी पुष्पेंद्र सिंह थानाप्रभारी राजकुमार सिंह चोकीप्रभारी रमाशंकर यादव सहित दर्जनों सिपाही शामिल रहे।