दिव्यांग युवक को मिला छत
Chandauli Samachar : ख़बर यूपी के चन्दौली(Chandauli) जिले से है जहां श्री सेवा सामाजिक संस्था द्वारा एक बार फिर से नेक पहल किया गया। इस संस्था ने न सिर्फ विकलांग युवक की मदद की अपितु युवक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक गुमटी प्रदान किया।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुध्द सिंह(Aniruddha Singh) के द्वारा गुमटी का उद्घाटन किया गया। सीओ ने विकलांग युवक वीरेंद्र यादव का सराहना करते हुए ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी और उसका हौसला बढ़ाया।
एक्सीडेंट में गवां बैठा था पैर
आपको बता दें कि वीरेंद्र यादव पहले ट्रक चलाता था। एक एक्सीडेंट में उसने अपना एक पैर गवां दिया। उसके बाद उनके दूसरे पैर का घुटना भी खराब हो गया था। करीब साल भर पहले इसी संस्था ने वीरेंद्र यादव के पैर का ऑपरेशन भी करवाया था और अब संस्था द्वारा युवक को गुमटी प्रदान किया गया।




गुमटी की थी जरूरत
जैसा कि अब गर्मी का मौसम आ गया है और खुले आसमान के नीचे काम करना वीरेंद्र के लिए मुश्किल हो रहा। वीरेंद्र को गर्मी और बरसात के मौसम से बचने के लिए गुमटी की जरूरत थी और उनके पास गुमटी खरीदने को कोई विकल्प नहीं था तो इसने पुनः उन्होंने श्री सेवा सामाजिक संस्था से मदद की गुहार लगाई। जिसको श्री सेवा सामाजिक संस्था के लोगों ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए एक गुमटी प्रदान किया।दिव्यांग ने इस कार्य के बाद संस्था के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।