नामांकन करने से पूर्व प्रत्याशी दिनेश मौर्य ने बड़े बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद और उन्होंने कहा दिल्ली मॉडल के तर्ज पर होगा गांव का विकास
जौनपुर/खुटहन उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन शनिवार से शुरू हो गया। कुछ उम्मीदवार अपना नामांकन रविवार को भी दाखिल किए ।ऐसे में वार्ड नं 18 के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी दिनेश मौर्य उदय ने नामांकन करने से पूर्व अपने समर्थकों के साथ बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया । मीडिया वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता जनार्दन का प्यार व आशिर्वाद हमे मिल रहा है निश्चित ही हमे विजय प्राप्त होगी।यह जीत मेरी नहीं बल्कि पूरे वार्ड नं 18 के जनता की होगी । गांव का विकास ही हमारी प्राथमिकता है । विकास के मुद्दे पर ही हम चुनाव लड़ रहे हैं।