फर्जी शिक्षामित्र बना बीएलओ मतदाता सूची में किया फर्जीवाड़ा,मृत व्यक्ति को भी किया जीवित नाबालिक को बना दिया बालिग मतदाता सूची में नाम हुआ जारी
पूर्व प्रधान तथा प्रधान प्रत्याशी सहित ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त एसडीएम दरबार पहुँचा मामला
वाराणसी/-मॉडल विकास खण्ड सेवापुरी के हरिहरपुर ग्राम पंचायत में फर्जी शिक्षामित्र से बीएलओ बनकर मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार उक्त विकास खंड के हरिहरपुर ग्राम पंचायत में फर्जी शिक्षामित्र पद पर चयनित अनिरुद्ध कुमार मिश्रा उर्फ आशुतोष मिश्रा ने शासन-प्रशासन को गुमराह कर बीएलओ बन बैठे और खुद चुनाव जीतने हेतु अपने समर्थको का मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति का नाम तीन बार अंकित कर दिया।वही मृत व्यक्ति का नाम भी अंकित किया तथा नाबालिक को बालिग बनाकर मतदाता सूची में नाम जारी किया गया।यही नही बीएलओ बने अनिरुध्ध कुमार मिश्रा ने स्वयं अपना नाम तीन बार मतदाता सूची में अंकित किया है,इस बात की जानकारी जब चुनाव लड़ रहे प्रधान प्रत्याशियों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया।प्रत्याशियों का आरोप रहा कि इसके पूर्व में बीएलओ की माता प्रधान रह चुकी हैं जिसके तहत पहले भी इस तरह की गड़बड़ी की जाती रही है।हरिहरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रत्याशी के पति सातो गाँव निवासी सदानंद उर्फ पप्पू पटेल ने बताया कि मैंने कई लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जब बीएलओ से कहा तो बीएलओ द्वारा आनाकानी किया गया और कहा गया कि समय खत्म हो चुका है।जिसके बाद हमने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बीएलओ के कृत्यो को अवगत कराया लेकिन कोई उचित कार्यवाही नही की गयी।वही हरिहरपुर ग्राम पंचायत के अमरीपुर गांव निवासी व पूर्व प्रधान तथा वर्तमान प्रधान पद प्रत्याशी कैलाश सरोज ने बताया कि आशुतोष कुमार मिश्र फर्जी डिग्री लेकर शिक्षामित्र के पद पर चयनित हुए शासन को गुमराह कर बीएलओ बनकर 147 वोटर फर्जी तरीके से बना लिया गया क्योंकि हरिहरपुर में सामान्य सीट होने की वजह से बीएलओ की मां खुद चुनाव लड़ रही है इसलिए इस तरह की धांधली की गई है।इसी ग्राम सभा के सातो गांव निवासी प्रत्याशी प्रधान पद हेतु चुनाव लड़ रहे आशुतोष पटेल ने बताया कि हरिहरपुर गांव सभा का चुनाव निष्पक्ष ढंग से हो सके इसके लिए जो भी फर्जीवाड़ा बीएलओ द्वारा किया गया है,उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए।वही आशुतोष पटेल ने कहा कि आशुतोष मिश्रा उर्फ अनिरुद्ध मिश्रा गांव के ही विद्यालय पर एक ही सत्र में दो नामो से डिग्री लेकर शिक्षामित्र के पद पर चयनित हो गए और बीएलओ बनकर गांव में अशांति व फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतने के प्रयास में लगे हुए हैं जिसका हम लोग खुलकर विरोध करेंगे और निष्पक्ष चुनाव की प्रशासन से मांग करेंगे।इस बाबत सभी प्रत्याशियों ने राजातालाब उप जिलाधिकारी से मिलकर फर्जी ढंग से बीएलओ बने आशुतोष मिश्र के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग व मतदाता सूची में फर्जी ढंग से जोड़े गए नाम को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की मांग की है।बता दे की पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा फर्जी शिक्षा मित्र के खिलाफ दोष सिध्द कर वेतन रोक दिया गया है लेकिन वर्तमान बेशिक शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी शिक्षा मित्र को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।वही इस बाबत राजातालाब उप जिलाधिकारि मणिकंडन ए ने बताया की मामला अभी संज्ञान मे नही है जानकारी होने पर जांच कराकर दोषी बीएलओ के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ‘