रोहनिया/-वाराणसी में 19 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत के मद्देनजर चुनाव आयोग के तरफ से आचार संहिता लागू किये जाने के बाद तथा जिले में जारी निर्देश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने की कवायद रविवार से शुरू कर दी गयी।रविवार को आराजी लाइन विकास खण्ड के अधिकारियों द्वारा ब्लाक के प्रत्येक ग्राम पंचायत के सफाईकर्मियों को यह आदेश जारी की गयी कि वह अपने अपने क्षेत्रों में लगे प्रचार प्रसार सामाग्री जैसे बैनर,पोस्टर को उतारकर रिपोर्ट दे इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत महगांव में उपस्थित सफाईकर्मी प्रेम कुमार तथा संजय ने गुमती,दीवाल,विधुत पोल,पेड़ो इत्यादि पर लगे सभी बैनर पोस्टर को उतारने का मुहिम चलाया जो उतारने योग्य नही था उसे फाड़ कर फेंक दिया और सभी प्रत्याशियों को सूचित किया कि दोबारा बैनर पोस्टर न लगाएं आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करे।वही इस बाबत सहायक विकास अधिकारी आराजी लाइन रविन्द्र कुमार सिंह का कहना रहा कि सभी सफाईकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में लगे प्रचार-सामाग्रियों को उतारने का कार्य करे उन्होंने यह भी बताया की अगर बैनर-पोस्टर दोबारा लगा हुआ पाया गया तो सम्बंधित प्रत्याशी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।फोटो*
Latest News