Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीबिना परमिशन के अवैध मिट्टी खुदाई से आक्रोशित ग्रामीण।

बिना परमिशन के अवैध मिट्टी खुदाई से आक्रोशित ग्रामीण।

अलीनगर थाना क्षेत्र के धूसखास गांव में तालाब का मानक के विपरीत खुदाई को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने खुदाई कार्य रुकवा खूब हो-हल्ला मचाया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के ठेकेदार द्वारा तालाब की खुदाई कराई गयी रिंग रोड द्वारा उन्हीं तालाबों में पुनः खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। तो वहीं बिना परमिशन के भी खुदाई कराई जा रही है खुदाई इतनी गहरी है कि आसपास के हैंड पंप व कुएं सूख गये है। पूर्व प्रधान विजय मिश्रा ने तहसीलदार से बजरिया मोबाइल शिकायत कर कार्य रुकवा दिया है।
क्षेत्र के धूसखास गांव में पिछले दिनों अन्य तालाब की खुदाई का कार्य रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के कार्यदाई संस्था के द्वारा कराया गया था। जिस पर करदाई संस्था ने तालाब के सुंदरीकरण की बात को भी कहा था। खुदाई के बाद तालाब को उसी हालत में छोड़ दिया गया जबकि सुंदरीकरण कराए जाने की बात कही गई थी। तत्पश्चात अन्य तालाब की खुदाई भी इस वर्ष रिंग रोड में कार्य कर रही कार्यदाई संस्थाओं के माध्यम से कराए जाने की बात कही जा रही है। ग्रामीण दिनेश, सोने, प्रभु यादव, मटरु यादव, विकास यादव, गणेश मिश्रा, अजय मिश्रा, मनोज कुमार आदि ने बताया कि बताया कि एक बार पुनः बिना परमिशन के ही गांव के तालाब की खुदाई का कार्य कराया जाने लगा है वह भी खुदाई मानक के विपरीत कराई जा रही है तालाब की खुदाई इतनी गहरी हो गई है कि आसपास के कुआं और हैंडपंप इस भीषण गर्मी में पानी छोड़ दिया है जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त तालाबों की खुदाई मानक के अनुसार कराए जाने वह सुंदरीकरण कराए जाने की की मांग की है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page